सागर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियां विक्रय के लिए उपलब्ध हो गईं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मप्र के निर्देशानुसार सागर जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों की सुचियों का मूल्य 185 रूपए निर्धारित किया गया है। लेकिन हर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूची को अलग से भी क्रय किया जा सकता है। इस प्रकार विस क्षेत्र बीना की सूची का मूल्य 11 रूपए, खुरई का 26, सुरखी का 16, देवरी का 14, रहली का 16, नरयावली का 20 , बण्डा का 20 व सागर की सूची का मूल्य 62 रूपए तय किया गया है।
0 comments:
Post a Comment