02 October 2008

पांचवा वेतनमान मिलने से सहकारिता कर्मचारियों मे हर्ष...

राज्य सरकार ने जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक सहित समस्त सहाकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को पांचवा वेतन मान एवं सेवानिवृत्ति की उम्र 58 से 60 वर्ष करने की घोषणा की है। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 सितंबर को भोपाल मे आयोजित सहकारी कर्मचारियों के सम्मेलन मे सहकारी कर्म्रचारियों की मांगों को पूरा करने की घोषणा की।
मांगों के पूरी किए जाने पर सागर के भूमिविकास बैंक की ओर शैलेष केशरवानी अध्यक्ष व मप्र मार्कफेड के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० वीरेन्द्र पाठक, दिनेश सोनी पार्षद ने कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री व कृषि एवं सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसआर नगाइच, बीएस ठाकुर, बीडी रावत, रमेश प्रसाद तिवारी, बलराम शुक्ला, यूएस त्रिपाठी ओपी सोनी व रमेश रैकवार सहित सैकड़ों कम्रचारियों ने भी प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch