03 August 2008

निर्माण श्रमिक पंजीयन करांए..

श्रम विभाग ने सागर जिले मे 15 से 31 जुलाई तक श्रमिकों के पंजीयन के लिए तहसील स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत जिले भर मे 1104 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस सिलसिले मे जिले के सहायक श्रम आयुक्त आरआस यादव ने जिले भर मे कार्यरत निर्माण श्रमिकों से कर्मकार मंडल के तहत पंजीयन कराने की अपील की है जिससे उन्हें शासन द्वारा इस वर्ग के हित के लिए चलाई जा रहीं कल्याण योजनाओं का लाभ मिल सके।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch