सागर मे 5 अगस्त को सेना मे भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सागर मे स्थित 108 इंनफेंन्ट्री बटालियन में सामान्य ड्यूटी के 6 एवं क्लर्क के 3 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए के लिए इच्छुक आवेदकों को शारीरिक योग्यताओं मे उम्र 18 से 42 वर्ष, वजन न्यूनतम 50 किलो, सीना-77 से 82 सेमी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यताओं मे सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10 पास एवं क्लर्क के लिए12 वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा कम्प्यूटर व अंग्रेजी का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्मीदवारों को भर्ती के समय अपना निवास, चरित्र, खेल-कूद के प्रमाण पत्र व 6 पासपोर्ट आकार की फोटो साथ लाना होगीं। भर्ती रैली मे भाग लेने के इच्छुक पुरूष उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 108 इन्फेन्ट्री बटालियन महार सागर के मुख्य द्वार पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को भर्ती के समय अपना निवास, चरित्र, खेल-कूद के प्रमाण पत्र व 6 पासपोर्ट आकार की फोटो साथ लाना होगीं। भर्ती रैली मे भाग लेने के इच्छुक पुरूष उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 108 इन्फेन्ट्री बटालियन महार सागर के मुख्य द्वार पर संपर्क कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment