29 July 2008

पिछले चार सालों से रूठा मानसून इस बार बुंदेलखण्ड पर हुआ मेहरबान...

पिछले चार साल से कम बारिश की वजह से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखण्ड क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश हो रही है। सभी ताल तलैयें व खेत पानी से लबालब भरे नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की गणनाओं के मुताबिक अकेले सागर जिले मे ही 28 जुलाई तक 723.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है। ‍जबकि पिछले साल इसी समयावधि मे महज 380.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
जिला भू-अभिलेख अधिकारी एमपी बरार के मुताबिक 1 जुन से 28 जुलाई तक सागर जिले मे सबसे ज्यादा बारिश शाहगढ़ विकसखण्ड मे दर्ज की गई है। शाहगढ विकास खण्ड मे अबतक 1218 मिमी बारिश हो चुकी है और सबसे कम देवरी तहसील मे 348.6 मिमी दर्ज हुई है। सागर केन्द्र पर ही इस अवधि मे 637.9 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch