सागर/ पाला-तुषार से प्रभावित फसलों की राहत राशि के चैक का भुगतान अब 31 अगस्त 2008 तक होगा।इस सिलसिले मे जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक यह निर्णय पीड़ित किसानों की मांग पर लिया गया है। उन्होने बताया कि सभी लीड बैंक अधिकारियों, एसडीएम, तहसलीलदारों व नायब तहसीलदारों को इस संबंध मे लिखित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। श्री त्रिवेदी ने पीड़ित किसानों से अपील की है कि वे चैक भुगतान की अवधि बढ़ाए जाने का लाभ उठाएं और अपने चैक तत्काल कैश करा लें।
13 August 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment