12 August 2008

15 अगस्त तक जमा होगें छात्रवृत्त्‍ि के आवेदन...

भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करने के मकसद कई छात्रव़त्ति योजनाएं शुरू की गईं हैं। इसी क्रम मे वर्ष 2007-08 से मेरिट कॅम मीन्स व पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना और वर्ष 2008-09 से प्री-मेट्रिक छाऋवत्ति योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं के सफल संचालन के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग ने सागर जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं से आवेदन और प्रस्ताव बुलाए हैं।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आके श्रोती ने बताया कि प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदन 14 अगस्त 2008 तक जमा हो जाना चाहिए। इसके अलावा सभी संस्थाओं से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे मेरिट कम मीन्स व पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति से संबंधित नवीनीकरण प्रस्ताव भी 15 अगस्त 2008 तक आवश्यक रूप से संबिधित विभाग मे जमा करा दें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch