13 August 2008

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों मे होगा विशेष भोज...

राज्य सरकार के निर्णयानुसान प्रदेश के हर जिले की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं मे विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज का आयोजन किया जाना है। इसी सिलसिले मे सागर जिले मे भी स्वतंत्रता समारोह के मुख्य अतिथि के साथ अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिक आधिकारी भी विशेष भोज मे हिस्सा लेगें।
सागर जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने इसी खास कार्यक्रम को और अधिक विस्तार देने की योजना बनाई है। श्री त्रिवेदी के मुताबिक जिले की 101 शैक्षणिक संस्थाओं को चयनित कर उनमें संपन्न होने वाले विशेष भोज कार्यक्रम मे एक-एक शाकसीय अधिकारी की तैनाती की है। जो बच्चों के साथ बैठकर विशेष भोज लेगें। 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले इस भोज कार्यक्रम मे बच्चों को खाने के रूप मे सब्जी, पूरी, खीर व हलवा का वितरण किया जाएगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch