मप्र के मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई को सागर जिले की देवरी तहसील मे 13 करोड 33 लाख रुपए की अनुमानित लागत के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। जिसमें 233 लाख रुपए लागत की 6 जल प्रदाय आवर्धन योजनाएं, 50-50 लाख रुपए लागत से केसली व देवरी मे स्वास्थ्य विभाग के लिए आवासीय भवन व देवरी मे रेवेन्यू काम्प्लेक्स के निमार्ण के अलावा 10 करोड् की लागत से मछरिया मंसूर बावडी तालाब मजबूतीकरण योजना शामिल है।
0 comments:
Post a Comment