राज्य सरकार की ऊषा किरण योजना के तहत सागर जिले मे भी महिला हैल्प डेस्क की स्थापना की जाए। इस संबंध मे जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि इस योजना का संचलान इस प्रकार से किया जाए जिससे हर पीडित महिला को न्याया मिल सके। इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने महिला शेल्टर होम की स्थापना के भी आदेश जारी किए जिससे पीडित महिला को विधिक, चिकित्सकीय व परामर्श की सुविधा के साथ साथ रहने, खाने की भी सुविधा मिल सके।
1 comments:
अच्छा है हिंदी ब्लॉग हर जगह की बात सब तक पहुंचाने का जरिया बन रहा है।
Post a Comment