29 July 2008

अवैध उत्खनन करने वालों पर प्रशासन ने ठोका दस लाख का जुर्माना..

बुंदेलखण्ड में लंबे अर्से से अवैध उत्खनन का कारोबार चल रहा है लेकिन प्रशासन उस पर कारगर नियंत्रण स्थापित नहीं कर पा रहा है। इससे सरकार को हर साल करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। 10 जुलाई को बण्डा तहसील के ग्राम रतनपुर व उजनेठी में अवैध रुप से पत्थर के उत्खनन का मामला सामने आया। आज इस मामले मे सागर जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने दोषियों पर 10 लाख रुपए से ज्यादा का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। इसके अलावा एक माह के अंदर आरोपियों द्वारा अर्थदण्ड नहीं भरे जाने पर उनके खिलाफ उनकी निजी जमीन को शासकीय भूमि घोषित की जाने की कार्यवाही शुरु कर दी जाएगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch