मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले की खुरई तहसील मे करीब 15 करोड रुपए लागत के विकास कार्यों की आधार शिला रखी। इसमें से खुरई मे 10 करोड 61 लाख की लागत का बाई पास सडक, 15 लाख की लागत से चिकित्सक आवासीय परिसर, 30 लाख की लागत से नया तहसील भवन, 51.55 लाख की लागत से बस स्टेण्ड का निर्माण व विकास, 23.74 की लागत से शॉपिंग काम्प्लेक्स, एक करोड 84 लाख की लागत का धनौरा विद्युत केन्द्र, ग्राम तेवरा मे 5.61 लाख की लागत से हाईस्कूल आदि निर्माण कार्य शामिल हैं।
26 July 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment