निजी व दुरदर्शन के चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर एक जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है। इस सिलसिले मे जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता मे हुई एक बैठक मे केबिल नेटवर्क 'विनियमन' अधिनियम 1995 एवं संबंधित नियमावली को असर ढंग से लागू करने के सिलसिले मे चर्चा हुई।
बैठक मे लिए गए निर्णयों के बारे मे कलेक्टर ने बताया कि निगरानी समिति के कार्यक्षेत्र, समिति को प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया व संबिधित के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी चर्चा की गई है। बैठक मे जिले के सभी केबिल आपरेटरों की जानकारी समिति के सदस्यों व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व् एवं पुलिस को दिए जाने के लिए जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस शिकायत कक्ष का व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाएगा।
बैठक मे लिए गए निर्णयों के बारे मे कलेक्टर ने बताया कि निगरानी समिति के कार्यक्षेत्र, समिति को प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया व संबिधित के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी चर्चा की गई है। बैठक मे जिले के सभी केबिल आपरेटरों की जानकारी समिति के सदस्यों व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व् एवं पुलिस को दिए जाने के लिए जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस शिकायत कक्ष का व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment