11 September 2009

2010 एशियन गेम्स चीन केलिए राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षण शिविर

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य मार्शल आर्ट अकादमी के अंतर्गत कराते विधा के 4 खिलाड़ियों क्रमश: संध्या चंद्राकर, दिव्या गुप्ता, विकास शर्मा, पारितोष शर्मा का चयन 2010 एशियन गेम्स, चीन के लिए आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षण शिविर में हुआ है।
9 सितम्बर, 09 को चैन्नई के जे.जे. इंडोर स्टेडियम में 2010 एशियन गेम्स चीन के लिए भारतीय दल हेतु संभावित खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन स्पर्धा आयोजित हुई। इसमें मध्यप्रदेश राज्य कराते अकादमी के 3 महिला एवं 3 पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसमें संध्या चंद्राकर का चयन व्यक्तिगत कराते स्पर्धा में, दिव्या गुप्ता का चयन 68 किलो भार वर्ग से अधिक में कुमिते फाइट स्पर्धा में, पुरुष वर्ग में विकास शर्मा का चयन व्यक्तिगत कराते स्पर्धा के साथ-साथ 67-75 किलो भार वर्ग कुमिते फाइट स्पर्धा में तथा पारितोष शर्मा का चयन 60-67 किलो भार वर्ग में कुमिते फाइट स्पर्धा में हुआ है।
प्रशिक्षण शिविर 10 से 14 सितम्बर, 09 तक जे.जे. इंडोर स्टेडियम चैन्नई में आयोजित हो रहा है। जिसमें विश्व कराते फेडरेशन ने स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक श्री एन्टोनियो ओलिवा सेवा को खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने हेतु नियुक्त किया है। प्रशिक्षण शिविर में देशभर के 80 खिलाड़ियों का चयन कराते की 20 विधाओं हेतु किया गया है।
खिलाड़ियों के चयन पर अपर मुख्य सचिव खेल, श्रीमती रंजना चौधरी, संचालक खेल, श्री संजय चौधरी, संयुक्त संचालक खेल, डॉ. विनोद प्रधान ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch