19 July 2009

टीकमगढ़ अबतक एक भी बालिका को नहीं मिली साईकिल

नया शिक्षा सत्र शुरु हुए तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन टीकमगढ जिले मे बालिकाओं को अब तक साईकिलों का वितरण नहीं हो सका है बताया गया है कि बजट नहीं मिलने की वजह से जिले मे एक भी साइकिल वितरण मेले का आयोजन नहीं हो सका है।

सागर संभाग के कमिश्नर शरद कुमार वेद ने शुक्रवार को टीकमगढ जिला कलेक्टे्रट सभागार मे आयोजित बैठक मे जिले की विभागवार समीक्षा की। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचंद्र नायक ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत बांटी जाने वाली सामग्री - गणवेश, पाठ्यपुस्तकें व साईकिल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बजट प्राप्त नहीं होने की वजह से जिले मे अभी तक एक भी साईकिल नहीं बांटी जा सकी है और न ही साईकिल वितरण मेले का आयोजन हो सका है।
बैठक मे कमिश्नर ने जिले के मुखय चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० पीएस खंगार को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मे बारिश के मौसम मे होने वाली बीमारियों से बचाव मे काम आने वाली दवाईंयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व क्लोरीन की गोलियां, ओआरएस घोल व ब्लीचिंग पाउडर के आवश्यकतानुसार क्रय करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक कमिश्नर ने जिले मे नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन से संबंधित मामलों के निराकरण व वनाधिकार पट्टे वितरण, बिजली की स्थिति व मध्यान्ह भोजन कार्यकक्रम के उचित संचालन के सिलसिले मे भी संबंधित विभागों को विस्तृत निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव जिला पंचायत के मुखय कार्यापालन अधिकारी एमसी वर्मा अन्य सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख भी मौजूद थे।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch