03 July 2009

फर्जी पत्रकारों पर प्रशासन ने कसी नकेल...

सागर संभाग के सभी जिलों से खबरें मिलने पर कि अनाधिकृत व्यक्ति अपने आप को विभिन्न राष्ट्रीय समाचार चैनलों का प्रतिनिधि बताकर माहौल खराब कर रहे हैं। इस के चलते संभाग के सभी पांचों जिलों-सागर, दमोह, पन्ना, दमोह छतरपुर मे इलेक्ट्रानिक मीडिया के विभिन्न चैनलों के नाम पर संवाददाताओं से उनके संस्थान द्वारा उन्हें दिए गए पहचान नियुक्ति पत्रों को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय मे 10 जुलाई तक जमा करने के लिए कहा गया है।

संभागीय जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि इलेक्ट्रानिक मीडिया के चैनलों से जुड़े सभी पत्रकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने तथा अपने कैमरामैंन के पहचान व नियुक्ति पत्रों को 10 जुलाई तक संभागीय कार्यालय या संबंधित जिल जनसंपर्क कार्यालयों मे जमा करा दें।
जिन संवाददातों के पहचान पत्रों की समायावधिपूर्ण हो चुकी है वो ऐसे दस्तावेजों की नवीनीकृत प्रति कार्यालय मे मुहैया करांए। विज्ञप्ति मे पत्रकारों से निवेदन किया गया है कि वे यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें ताकि अनाधिकृत लोगों को पत्रकारिता के नाम पर बेजा फायदा उठाने से रोका जा सके।

1 comments:

Unknown said...

सही है

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch