जिला कलेक्टर ने गुरूवार को एक आदेश निकाल दो सरकारी कर्मचारियों को कार्य में घोर मे अनियमितताएं बरतने की वजह से सेवा से पृथक कर दिया है। सेवा से पृथक हुए कर्मचारियों मे प्री-मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की तत्कालीन अधीक्षका व सहायक शिक्षिका विमला यादव व शासकीय अनुसूचित जाति कन्या पोस्ट मेट्रिक छात्रावास तहसीली सागर के चौकीदार प्रकाश दुबे हैं।
जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक सरकारी काम मे घोर अनियमितताएं बरतने के आरोप मे सिद्ध हो जाने की वजह से इन कर्मचारियों को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत सेवा से पृथक किया गया है। दोनों के आरोप सिद्ध होने व दण्डित होने से निलंबन अवधि के शेष देय वेतन भत्ते देय नहीं होगें।
0 comments:
Post a Comment