लोकसभा चुनाव 2009 की सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को सुबह 8 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि मतगणना कर्मियों को 11 मई सोमवार को दोपहर 4 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सिलसिले में संबंधित कर्मियों के परिवहन सुविधा मुहैया कराई जा रही है। कलेक्टर कार्यालय से इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए बस दोपहर तीन बजे जाएगी।
जबकि 16 तारीख को मतगणना के दिन बस सुबह 6 रवाना होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 मई को शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर शासकीय सेवकों को सुबह साढ़े छह बजे से एवं उम्मीदवारों के मतगणना ऐजेण्टों को सुबह 7 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर सुबह पौने आठ बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि मतगणना से संबंधित हर काम के लिए प्रभारी अधिकारी बना दिए गए हैं। मतगणना संबंधी सभी व्यवस्थाओं का अंतिम परीक्षण 15 मई को शाम 5 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि मतगणना से संबंधित हर काम के लिए प्रभारी अधिकारी बना दिए गए हैं। मतगणना संबंधी सभी व्यवस्थाओं का अंतिम परीक्षण 15 मई को शाम 5 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment