26 May 2009

फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सराहनीय पहल- तिवारी

गर्मी का मौसम बीमारी का मौसम माना जाता है। ज्यादातर लोग इस मौसम मे लू-लपट, उल्टी-दस्त बुखार से पीड़ित हो जातें हैं। ऐसे मौसम मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना एक सराहनीय पहल है। यह बात सागर के पुलिस महानिरीक्षक केएन तिवारी ने जिले के बरोदियाकलां गांव मे स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के मौके पर कही।

भारतीय रेडक्रास समिति और इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के संयुक्त त्तवावधान मे आयोजित इस शिविर मे आसपास के गांवों से आए 600 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
शिविर मे जिला रेडक्रास समिति के सचिव प्रमोद शुक्ला ने रेडक्रास समिति द्वारा संचालित की जानी वालीं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर समिति मेडिकल स्टोर व वृद्धाश्रम संचालित करती है। इसके अलावा संभागीय मुख्यालय मे 100 स्थानों के एक वृद्धाश्रम शुरू करने के संबंध मे प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है।
शिविर में मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० दिवाकर मिश्रा, सरपंच मोतीलाल, एसडीएम सुदामा खाण्डे व डॉ० राजुल सिंघई भी शामिल हुए।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch