16 May 2009

मतगणना केन्द्रों पर प्रेक्षकों की रहेगी कड़ी नजर....

देश भर मे पंद्रहवी लोकसभा के लिए हुए चुनावों की मतगणना आज हो रही है। भारत के निर्वाचन आयोग के मुताबिक इसमें सबसे पहले डाकमतों की गणना रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी। मतगणना मतदान केन्द्र वार होगी।मप्र के सागर संभाग के चारों लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना इंदिरागांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय मे होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक मतगणना कर्मियों का रेण्डमाईजेशन प्रेक्षक की मौजूदगी मे किया जाएगा। मतगणना केन्द्र मे एक या अधिक गणना कक्ष होगें। प्रत्येक गणना केन्द्र का एक विशिष्ट नंबर तथा केन्द्र मे स्थित प्रत्येक कक्ष का भी एक विशिष्ट नंबर होगा। एक कक्ष मे एक समय मे सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना होगी। जहां जगह की कमी हो, वहां एक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना दो कक्षों मे की जाएगी।
आयोग के प्रेक्षक अपने भ्रमण के दौरान गणना केन्र्दों का विस्तृत निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगें कि गणना कक्षों की व्यवस्था निर्देशानुसार हुई है। वे इसकी विशेष रिपोर्ट आयोग को भेजेंगें। अनाधिकृत व्यक्तियों के मतगणना केन्द्र मे प्रवेश को रोकने की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखाए बिना कोई भी मतगणना एजेण्ट प्रवेश नहीं कर सकेगा। साथ ही सभी उम्मीदवारों, उनके चुनाव ऐजेण्टों तथा मतगणना अमले की सही सही पहचान के बाद ही उन्हें भीतर प्रवेश मिलेगा। भीड़ तथा प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश द्वार पर ही एक सीनियर मजिस्ट्रेट नियुक्त होगा।
प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर अथवा प्रेक्षक समूह को एक पृथक कक्ष दिया जाएगा, एसटीडी फोन तथा फैक्स की व्यवस्था होगी। इनका उपयोग सिर्फ वे ही पूरी गोपनीयता के साथ कर सकेंगें। जहां संभव हो, रिटर्निंग अधिकारी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ हाटलाईन दी जाएगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch