15 May 2009

लोक अदालत आज

जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती आराधना चौबे के नेतृत्व मे हर शुक्रवार को आयोजित होने वाली लोकअदालत का आयोजन 15 मई को सागर जिला सभी तहसील मुख्यालयों पर आयोजित होगी।

जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि लोक अदालत मे मोटर दावा दुर्घटना, सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, भरण पोषण, चैक बाउंस, राजस्व प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी भाई-चारे के जरिए किया जाएगा।
लोक अदालत मे जिला मुख्यालय पर दो खंडपीठों का गठन किया गया है। खंडपीठ क्रमांक एक के पीठासीन अधिकारी अपर जिला न्यायाधीश एनके गोधा एवं खंडपीठ क्रमांक दो के पीठासीन अधिकारी व्यावहार न्यायाधीश नीरज कुमार सोनी होगें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch