चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रचार प्रसार की सीमा करीब आने या खत्म होने के बाद से ही शरारती तत्वों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के खिलाफ गुमनाम पर्चों के बांट कर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिशें में तेजी आना एक चलन सा बनता जा रहा है। सागर लोकसभा क्षेत्र मे भी ऐसे ही पर्चे बांटे जाने की खबर सामने आई है। जिसमें निशाना भाजपा प्रत्याशी को बनाया गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक सागर संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एक पर्चा बांटा गया हैं। जिसमें उन्हें समाज विशेष का विरोधी बताया गया है। पर्चे में भाजपा प्रत्याशी पर परिवार के सदस्यों के गैर कानूनी मामलों को रफा-दफा करने मे राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक एक से ज्यादा प्रकार के पर्चे बांटे गए हैं। जिन्हें कुछ शरारती तत्वों ने एक समाज विशेष के संगठन द्वारा आखा तीज के मौके पर आयोजित रैली में व सुबह कुछ अखबारों के साथ बांटा है।
हालांकि एक पर्चे पर बाकयदा आरएनआई व डाक पंजीयन नंबर भी मुद्रित है। मझोले आकार के अखबार की शक्ल मे बंटें इस पर्चे मे मुद्रक, प्रकाशक व संपादक का नाम भी छपा व भोपाल से प्रकाशित होना बताया गया है। एक रुपए कीमत के अलावा अखबार पर प्रकाशन की तारीख २७ अप्रैल अंकित है। चार पेज के इस अखबार के अन्य पृष्ठों पर प्रकाशित खबरों को देखकर लगता है कि भाजपा को निशाना बनाकर ही यह पर्चा निकाला गया है।
सीएसपी दिनेश कौशल के मुताबिक इस भाजपा प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता हरिनारायण यादव की शिकायत पर मोतीनगर थाने में मामला दज्र किया गसा है। मोतीनगर थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में लोकप्रतिनिधित्व की धारा १२५, १२७,क व १७१-जी के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक एक से ज्यादा प्रकार के पर्चे बांटे गए हैं। जिन्हें कुछ शरारती तत्वों ने एक समाज विशेष के संगठन द्वारा आखा तीज के मौके पर आयोजित रैली में व सुबह कुछ अखबारों के साथ बांटा है।
हालांकि एक पर्चे पर बाकयदा आरएनआई व डाक पंजीयन नंबर भी मुद्रित है। मझोले आकार के अखबार की शक्ल मे बंटें इस पर्चे मे मुद्रक, प्रकाशक व संपादक का नाम भी छपा व भोपाल से प्रकाशित होना बताया गया है। एक रुपए कीमत के अलावा अखबार पर प्रकाशन की तारीख २७ अप्रैल अंकित है। चार पेज के इस अखबार के अन्य पृष्ठों पर प्रकाशित खबरों को देखकर लगता है कि भाजपा को निशाना बनाकर ही यह पर्चा निकाला गया है।
सीएसपी दिनेश कौशल के मुताबिक इस भाजपा प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता हरिनारायण यादव की शिकायत पर मोतीनगर थाने में मामला दज्र किया गसा है। मोतीनगर थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में लोकप्रतिनिधित्व की धारा १२५, १२७,क व १७१-जी के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0 comments:
Post a Comment