व्यवस्था की आड़ में जनता का आर्थिक शोषण करने के लिए मुठ्ठी भर लोग जातिवाद का भ्रमजाल बनाकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। जन न्याय दल आगामी नगर निगम के चुनावों को ध्यान मे ररखते हुए जनता को जागरूक करते हुए वोट मांगेगा।
यह बात जन न्याय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया ने पार्टी के जला कार्यालय मे निगम चुनावों के सिलसिले मे सदस्यों की प्रशिक्षण बैठक मे कही। उन्होन कहा कि आर्थिक शोषण और जातिवाद मे गहरा अनैतिक संबंध है। जिसे जनशक्ति व बौद्धिक शक्ति मिलकर अपनी मत की ताकत से ही तोड़ सकती है।
इस मौके पर दल के प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि उनका दल नगर निगम के चुनावों मे महापौर सहित शहर के सभी 48 वार्डों मे अपने प्रत्याशी उतारेगा। इनमें से आधे स्थान महिलाओं के लिए आरिक्षत होगों। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग से 24 व अनुसूचित जाति वर्ग से 10 प्रत्याशियों को भी स्थान दिया जाएगा। बैठक को पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री निरपत सेन ने भी संबोधित किया।
0 comments:
Post a Comment