23 January 2009

आवासीय विद्यालयों के नतीजे शत-प्रतिशत होने चाहिए-कमिश्नर

संभागीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय सागर की संचालन समिति की बैठक गुरूवार को कमिश्नर सागर की अध्क्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे पिछली बैठक मे लिए गए निर्णय और दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति की समीक्षा की गई।बैठक मे बताया गया कि जिला संयोजक द्वारा सामग्री के सत्यापन, रिक्त पड़े प्राचार्यों के पदों पर नियमित पदस्थापन अतिरिक्त भवन के लिए पुनरीक्षित प्रस्ताव को भेजे जाने की कार्यवाही पूरी कर ली गई है।
कमिश्नर श्री एलएस बघेल ने बैठक मे निर्देश दिए कि आवासीय विद्यालय मे पढ़ने वालों छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आने चाहिए। इस सिलसिले मे जिला संयोजक ने बताया कि पिद्यालय में वर्ष 2008 मे शत-प्रतिशत परिणाम आए हैं।
बताया गया है कि वर्तमान मे विद्यालय मे 102 बालक व 90 बालाएं अध्ययन कर रहीं हैं। उनकी पढ़ाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस सिलसिले मे कमिश्नर श्री बघेल ने कमजोर विद्यार्थिंयों की मदद के लिए विशेष कक्षाएं लगाएं जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक मे उप-आयुक्त आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास सागर संभाग श्री केपी त्रिपाठी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री आरआर शुक्ला, सहायक संचालक लोक शिक्षण श्री केएस ठाकुर, प्राचार्य आवासीय विद्यालय सागर श्री बीएन श्रीवास्तव, शशांक शेखर मौर्य अधीक्षक एवं श्रीमती विमलेश तारण, अधीक्षका संभागीय विद्यालय सागर मौजूद थे।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch