16 January 2009

संभाग स्तरीय ममत्व मेला आज से सागर में शुरू

संभाग स्तरीय ममत्व मेला आज से सागर में शुरू हो रहा है। पांच दिनों तक चलने वाला यह मेला मप्र वित्त एवं विकास निगम के तत्ववाधान मे हो रहा है। शहर के खेल परिसर के बाजू के मैदान मे आयोजित होने वारे इस मेले मेले का उद्घाटन नगर निगम सागर के महापौर व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया करेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य राज्य महिला आयोग सुश्री मनोरमा गौर करेंगीं। इसके अलावा समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में में प्रबंध संचालक मप्र महिला वित्त एवं विकास निगम श्रीमती रश्मि शुक्ला एवं कमिश्नर श्री एलएस बघेल भी शामिल होगें।
इस मेले में छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर, सतना, सीधी, दतिया, भिंड मुरैना, सीहोर, विदिशा व गुना जिले के प्रतिभागी भाग लेगें। मेले मे लगाए जाने वाले स्टालों पर महिला स्वसहायता समूहों, महिला उद्यमियों एवं संगठनों के द्वारा उत्पादित एवं निर्मित सामग्री प्रदर्शित एवं बेची जाएगी। इसके अलावा मेले मे शाम साढ़े छह बजे से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
मेले के स्टालों पर खास तौर पर जूट, जरी, अचार, बांस के बर्तन, लकड़ी के खिलौने उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा खाद्य सामग्री में बरी, पापड़, मसाले, जबकि अन्य सामग्री में बैडसीट, तौलिया, पेंटशर्ट का कपड़ा, मोमबत्ती, राजगिर की लड्डू आदि भी विक्रय के लिए मुहैया कराए जाएगं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch