29 December 2008

महज तीन दिनों मे सीखेंगें बंदूक चालन व निशाना साधना..

जंगल विभाग के कर्मचारी महज तीन दिन मे बंदूक चलाना निशाना सीखेंगें। इस सिलसिले में सागर जिले में वन विभाग ने अपने मैदानी अमले को प्रशिक्षण देने की विशेष योजना पर कार्य कर रहा है।

29 दिसंबर से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय प्रशक्षिण कार्यक्रम में जगंल विभाग के फारेस्ट गाई से लेकर डिप्टी रेंजर तक बंदूक चलाना सीखेंगें। विभाग के दौ सौ से ज्यादा कम्रचारी व अधिकारी इस प्रशिक्षण के बाद कंधे पर बंदूक लटकाण्‍ हुए वनों की रक्षा करते नजर आने लगेगें।
इस सिलसिले मे दक्षिण वन मंडल जिला वन अधिकारी एसएस तिवारी ने बताया कि 32 मैदानी कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। प्रशिक्षण के लिए तीन दिनों की अवधि का पर्याप्त बताया है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch