विधानसभा चुनाव 2008 की आज होने वाली मतगणना की शुरू आत डाकमत पत्रों की गिनती के साथ होगी। सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे सभी व प्रत्याशियों ने बीती रात से ही बड़ी संख्या मे सागर आकर डेरा जमा रखा है। इस बार जिले की एक से ज्यादा सीटों पर चौंकाने वाले नतीजों के मिलने की संभावनाएं जताईं जा रहीं हैं। मतगणना स्थल पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए है। जिला प्रशासन ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे बनाए गए मतगणना स्थल मे तैनात कर्मचारियों व मीडिया प्रतिनिधियों को भी सुबह सात बजे के बाद प्रवेश नहीं देने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। शाम तक सारे नतीजों के आ जाने की उम्मीद हैं।
08 December 2008
डाकमत पत्रों की गिनती से शुरू होगी मतगणना...
Labels:
विधानसभा चुनाव-2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment