04 December 2008

मतदान के नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की बेकरारी बढ़ी..

मप्र मे विधानसभा चुनाव 2008 के लिए मतदान तो हो गया है लेकिन मतगणना की तिथि है की पास आने का नाम नहीं ले रही है। मतदान मतगणना के बीच का 12 दिनों का अंतर प्रत्याशियों, पार्टी कार्यकर्ताओं आम जनता के लिए भी भारी लगने लगा है। चुनावी नतीजों पर अटकलों के लगाए जाने का जोर इतनी ज्यादा तेजी पकड़ चुका है कि लोगों की रातों की नींद दिन का चैन छिनता नजर रहा है।

सागर जिले की आठों विधानसभाओं की मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शासकीय अभियांत्रिकी कॉलेज परिसर मे होना है। आठों विस सीटों मे से सबसे कम मतदान केन्द्र 164 सागर विधानसभा क्षेत्र मे हैं। वैसे तो हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबिलें लगेंगीं लेकिन सागर विधानसभा के लिए मतगणना के लिए महज 12 चक्र होगें। कमोबेश यही हालात बीना व नरयावली क्षेत्रों के रहेंगें। इन क्षेत्रों मे क्रमश: 165 व 168 मतदान केन्द्र होगें।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch