18 December 2008

सागर मे 4 लाख से बच्चों को पिलाई जाएगी पोलिया दवा...

पोलियो रोग को जड़ से खत्म करने के दिशा मे सागर जिले मे भी 21 दिसंबर को बच्चों को ट्राइवेलण्ट पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० प्रमोद गोदरे के मुताबिक जिले मे पल्स पोलिया अभियान को सफल बनाने के लिए409596 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए -बी-सी प्रकार के क्रमश: 19, 1738 630 केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा ट्राजिंट/मेला बाजार बूथ 255 चलित बूथ 63 दल बनाए गए हैं। इसमें 5448 वैक्सीनेटर 325 पयेवेक्षक को तैनात किया गया है।

इसी सिलसिले मे श्री गोदरे ने बताया कि 20 दिसंबर को सूबह 10 बजे सिविल लाईन सागर से रैली निकाली जाएगी। जिसमें गैर सरकारी संगठन तथा रोटरी क्लब के साथ निकाली जाएगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch