26 November 2008

जिले मे सबसे ज्यादा संवेदनशील केन्द्र सुरखी में...

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिहाज से चुनाव आयोग ने सागर जिले मे दो सौ से ज्यादा मतदान केन्द्रों को संवेदनशील चिन्हित किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक सागर जिले की आठों विधानसभा सीटों मे कुल 1429 मतदान केन्द्र बनाए गएं हैं।

जाति वैमनस्यता, अनियमितता दुराचार,सीमांत केन्द्र, दुर्गम, बिना फोटो वाले मतदाता अधिक, हिंसा, पिछले चुनाव मे 75 फीसदी से ज्यादा मतदान होने और गुम मतदाता के आधार पर संवेदनशील घोषित हुए इन मतदान केन्द्रों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
जिले मे सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केन्द्र 37 सुरखी व सबसे कम 20 देवरी विधानसभा क्षेत्रों मे हैं। अन्य संवेदनशील केन्द्रों में से सागर मे 21, बीना मे 20 खुरई में 25, रहली में 34, नरयावली में 24 व बंडा में 30 केन्द्र हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch