08 November 2008

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन का प्रदर्शन 12 नवंबर को...

जिला प्रशासन ने चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सारी तैयारियां समयबद्ध ढंग से चल रहीं हैं। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री हीरालाल त्रिवेदी ने चुनाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा।

श्री त्रिवेदी ने आने वाले कार्य भी तय समय पर करने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान दलों का गठन, उनका प्रशिक्षण, वाहनों का अधिग्रहण, मतदान केन्द्रों एवं मार्गों का सत्यापन आदि काम भी वक्त पर पूरे हो जाने चाहिए।
इसी सिलसिले मे कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग आफिसरों को 10 नवंबर को प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद राजनैनितक दलों, प्रत्याशियों की बैठक, 11 नवंबर कोजिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक, 13 नवंबर को जोनल अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 12 नवंबर को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया से नागरिकों को अवगत कराने के लिए ईवीएम प्रदर्शन किया जाएगा।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch