निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2008 के लिए नामंकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो गई है। आज पहले दिन शुक्रवार को सागर जिले की आठों विधानसभाओं मे किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।
गौरतलब है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आज सागर जिले की सभी विधानसभा सीटों के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आज सुबह 11 बजे से नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी। 8 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकेगा। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव के प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment