10 September 2008

केवीएस की राष्ट्रीय किक्रेट प्रतियोगिता के लिए टीमे चयनित...

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के जबलपुर क्षेत्र के लिए 16 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की किक्रेट टीम के चयन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन सागर के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के मैदान पर किया गया। तीन दिनों तक चली इस किक्रेट प्रतियोगिता मे 56 केन्द्रीय विद्यालयों के चुने हुए खिलाड़ियों ने जबलपुर, रायपुर, कोरबा कटनी क्लस्टर की 8 टीमों के रूप मे भाग लिया।

इसी प्रतियोगिता के जरिए केन्द्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय किक्रेट प्रतियोगिता के लिए 16 एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की टीम के लिए खिलाड़ियों का भी चयन किया गया।चयनित टीमों के नामों की घोषणा करते हुए केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक की प्राचार्य श्रीमती दीप्ती रॉय चौधरी ने बताया कि 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की चयनित टीम गांधीनगर, गुजरात मे 5 से 12 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी। जबकि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की चयनित किक्रेट टीम हैदराबाद, आंध्रप्रदेश मे 12 से 18 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय किक्रेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी। टीमों का चयन में फारूख खान, विनय शुक्ला, प्रवीण लोकरस व शांतनु पित्रे ने किया।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch