23 August 2008

सागर जिले की रहली तहसील मे करोड़ों के निर्माण कार्य लोकार्पित..

रहली नगर मे दो करोड़ रूपए से ज्यादा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए मप्र के कृषि एवं सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि देश की आजादी के 61 वर्षों मे जितने काम नहीं हुए उतने काम भाजपा ने महज पिछले 4 साल मे कर दिए हैं।
श्री भार्गव ने शुक्रवार को रहली मे 15 लाख का तहसील मुख्यालय, 40 लाख की लागत से बना मंगल भवन, 40 लाख की लागत से ही सीमेन्ट रोड व 50 लाख की लागत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी काम्प्लेक्स व 25 लाख की लागत से बनने वाले नए बस स्टेण्ड के अलावा अनेक छोटे-छोटे निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
गौरतलब है कि भारत देश का एकमात्र शुष्क उद्यानिकी कृषि विश्वविद्यालय भी रहली विधान सभा क्षेत्र मे ही स्थित है। इसके अलावा समाज के सभी वर्गौ के लोगों की सुविधा के लिए एक करोड़ की लागत का कृषक संगोष्ठी भवन पहले ही तैयार हो चुका है।

1 comments:

Asha Joglekar said...

Thanks yah Khabar padhane ke liye.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch