निजी चैनलों द्वारा आपत्तिजनक कार्यक्रमों के प्रसारण किए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सागर जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने यह आदेश पारित करते हुए अधिकारियों व आम जनता से अपील की है कि वे निजी चैनलों पर प्रसारित होने वाले आपत्तिजनक कार्यक्रमों की जानकारी प्रशासन को दें जिससे दोषी चैनलों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। श्री त्रिवेदी ने कहा कि ऐसा कोई भी कार्यक्रम जिससे देश हित प्रभावित होता हो व समाज मे गलत संदेश जाता हो आपत्तिजनक प्रसारण माना जाएगा। इसके अलावा पंजीकरण के बिना सार्वजनिक रुप से कार्यक्रम प्रसारित करने वाले चैनलों के खिलाफ भी सूचना मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment