16 July 2009

कमिश्नर ने सागर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया...

सागर संभाग के नवागत कमिश्नर एसके वेद ने 15 जुलांई बुधवार को सागर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उनके साथ जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ० एससी तिवारी व कार्यपालन यंत्री मप्र ग्रह निर्माण मण्डल टीके सिन्हा राय मौजूद थे।
कमिश्नर वेद ने मेडिकल कॉलेज मे अबतक हुए कार्यों एवं इंतजामों एवं सत्र के शुरूआत करने के सिलसिले में डीन मेडिकल कॉलेज से जानकारी ली। उन्होने शष स्टाफ की भर्ती की कार्रवाई व छात्रावासों के निर्माण का काम जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल कांउसिल ऑफ इण्डिया की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण मे उठाई गईं आपत्तियों और उनकी पूर्ति की स्थिति की भी जानकारी ली।
डीन डॉ० तिवारी ने बताया कि एमसीआई टीम द्वारा प्रथम दौरे मे उठाई गईं आपत्तियों मे से करीब 90 फीसदी पूरी कर ली गईं हैं। छात्रावासों के निर्माण का कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा। उन्होने बताया कि मेडिकल कॉलेज मे प्रथम वर्ष की कक्षाओं के प्रारंभ करने की सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं। एमसीआई की अनुमति मिलते ही प्रथम वर्ष की कक्षाऐं शुरू की जा सकेगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch