भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र की न्याय यात्रा आज सुबह साढ़े दस बजे शहर के तीन बत्ती क्षेत्र से शुरू होगी। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री हरी झण्डी दिखाकर न्याय यात्रा को रवाना करेंगें।
इस सिलसिले में भाजपा जिलाध्यक्ष व सागर के विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि न्याय यात्रा तीनबत्ती क्षेत्र से शुरू होकर, कोतवाली बड़ा बाजार, मोतीनगर चौराहा मुख्य मार्गों से होते हुए सदर पहुंचेगी।यात्रा के प्रभारी श्री रामावतार पाण्डे ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से यात्रा को सफल बनाने के लिए अपील की गई है।
0 comments:
Post a Comment