08 February 2009

सागर संभाग के पेशंन के नब्बे फीसदी से मामले निराकृत...

सागर संभाग मे पेंशन के प्रकरणों के निपटारे का काम तेजी से हो रहा है। करीब नब्बे फीसदी प्रकरणों का निपटारा हो चुका है। जबकि टीकमगढ़ जिले मे शत-प्रतिशत मामलों का निराकरण हो चुका है।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संभाग भर मे पेंशन से जुड़े 1020 मामले सामने आए। उनमें से 1005 मामलों का निराकरण हो चुका है। शेष 15 प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही जारी है। इन 15 प्रकरणों में से 10 प्रकरणों को संबंधित विभागों के द्वारा आपत्तियों का निराकरण न करवाने के कारण लंबित हैं।
संभाग भर के अब तक निराकृत 1005 पेशंन मामलों मे से 393 सागर के, 177 दमोह के, 168 छतरपुर के, 110 पन्ना के शामिल हैं। जबकि निराकरण के लिए शेष बचे मामलों में से इनमें सागर के 2, दमोह के 3, पन्ना के 3 व छतरपुर जिले के 7 प्रकरण हैं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch