31 January 2009

मप्र सरकार ने रोजगार गारंटी मजदूरी बढ़ाई

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने मजदूरी 85 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 91 रुपए कर दी है। आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है कि इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं। राज्य में रोजगार गारंटी योजना जब लागू की गई थी, तब प्रतिदिन मजदूरी 65 रुपए थी। सरकार ने इसे बढ़ाकर पहले 85 रुपए और अब 91 रुपए कर दी है।
श्रमिकों को मजदूरी मिलने में कोई गड़बड़ी ना हो, इसलिए मजदूरों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था लागू की गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दूरस्थ अंचलों में मोबाइल वैन भेजकर बैंक एवं सोसायटी के माध्यम से खाते खुलवाने के प्रयास किए जाएं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch