22 January 2009

मप्र मे संभाग चार व जिले को दो लेन मार्गों से जुड़ेंगें...

प्रदेश मे जनसंकल्प 2008 के तहत संभाग मुख्यालयों को चार लेन और जिला मुख्यालयों को दो लेन सड़कों से जोड़ने के लिए 2234 किलोमीटर लंबाई की संड़कें बनेंगीं। संभाग मुख्यालयों को चार लेन सड़कों से जोड़ने के तहत भोपाल से सागर व्हाया जबलपुर, मुरैना से ग्वालियर, ग्वालियर से इंदौर, इंदौर से उज्जैन, इंदौर से भोपाल, भोपाल से होंशंगाबाद, भोपाल से जबलपुर से रीवा, जबलपुर से शहडोल व्हाया कटनी और ब्यावरा से भोपाल तक की दूरी मे चार लेन सड़कों के निर्माण की कुल अनुमानित लागत 7148 करोड़ 28 लाख रूपए होगी।

इसी तरह जिला मुख्यालयों को दो लेन सड़कों से जोड़ने के तहत कुल 877 किमी लंबाई की सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों मे औबेदुल्लागंज-नागपुर मार्ग 143 से 257 किमी, ग्वालियर से उप्र सीमा तक एक से 108 किमी, रीवा बायपास से कटनी बायपास मार्ग पर 141 किमी, जबलपुर से लखनादौन मार्ग पर 83 किमी, सीधी से सिंगरौली मार्ग पर 114 किमी, जबलपुर-मण्डला-चिल्पी मार्ग पर 189 किमी और मनगवां से उप्र सीमा तक 204 किमी लंबाई की सड़कें बनेंगीं।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch