22 December 2008

गणितीय ही नहीं चारित्रिक गुणों का मापन भी है जरूरी ...

व्यवहारिक मापन के साथ चारित्रिक गुणों का भी मापन करना चाहिए। यहा बात जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी श्रीमती भागवती तिवारी ने माडल क्लस्टर शाला शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक एक के माध्यमिक विभाग मे आयोजित मापन मेला के उद्घाटन के मौके पर कही।

इसी सिलसिले में शाला की प्रधान अध्यापिका श्रीमती रंजना पुणतांबेकर ने बातिका शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बालिकाओं को वैज्ञानिक नजरिए के साथ व्यावहारिक शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी।
मापन मेले के मकसद के बारे मे बीरआरसी आरएन शुक्‍ला ने बताया कि गणितीय अवधारणा के जरिए व्यवहारिक ज्ञान सीखना है। मापन मेले मे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा छात्राओं मे व्यवहारिक ज्ञान का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित मापन मेले मे छात्राओं ने उंचाई नापना, कंकड् गिनना, वजन लेना, तरल पदार्थों का मापन करना आदि प्रयोग किए।
इस अवसर पर शाला की शिक्षिकाएं हमीदा शेख, ज्योत्सना ठाकुर, शर्मिला दुबे, मुन्नी जैन, उपमा श्रीवास्तव, सविता जैन, अर्चना तिवारी, रीता तिवारी, मणि बड़जात्या, वीण गौतम, लता मिश्रा, क्यूजे कुरैशी सहित पालकगण थे।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch