ज्योतिषियों के मुताबिक 26 नवंबर की रात मुबई मे हुआ आतंकी हमले की वजह ग्रहों का दुर्योग रहा। यह हादसा इस दिन वृश्चिक राशि मे सूर्च एवं मंगल जैसे उग्र ग्रहों की युति बनने की वजह से हुआ।
ज्यातिषियों का मानना है कि सूर्य और मंगल दोनों ही ग्रह पराक्रमी एवं हिंसक प्रवृत्ती के है। शास्त्रों के मुताबिक इनकी जाति को क्षत्रिय माना गया है। 26 नवंबर को वृश्चिक राशि मे सूर्य, मंगल, बुध व चन्द्र के बने चतुर्ग्रही योग की वजह से देश के ऊपर इतना बड़ा आतंकी हमला संभव हो सका। मप्र के पृथ्वीपुर मे भाजपा विधायक की हत्या की वजह भी यही गृहीय योग बना।
ज्यातिषियों का तो यह भी कहना है कि इस योग की वजह से देश मे पहले भी आतंकी हमले हुए हैं। उनके मुताबिक 30 अक्टूबर को असम मे हुए आतंकी हमले की वजह वृश्चिक राशि मे चन्द्रमा एवं तुला राशि मे सूर्य और मंगल की युति बनना रही।
ऐसे ही 21 अक्टूबर 08 को मणिपुर मे हुआ आतंकी हमला भी तुला राशि में मंगल और सूर्य की युति के कारण हुआ। 29 सिंतंबर 08 को मालेगांव और गुजरात मे हुए बम धमाके भी मुम्बई की तहर चतुग्रही योग मे हुए।
ज्योतिषियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 24 व 25 दिसंबर को भी चन्द्रमा वृश्चिक राशि मे भ्रमण करेगा एवं चन्द्र कुण्डली के मुताबिक सूर्च, मंगल एवं बुध धनु राशि मे भ्रमण करेगें एवं पूर्ण दृष्टि से अष्टम घर को देखेंगें।
इसके अलावा वासुकि कालसर्प योग का निर्माण भी दिवस कुण्डली मे हो रहा है। साथ ही गुरू का परिवर्तन भी अपनी नीचस्थ राशि मे मकर मे होगा। जिससे 24 एवं 25 नवंबर को देश के पूर्वी एवं दक्षिणी भाग मे अशांति होने की संभावना है।
ज्यातिषियों का तो यह भी कहना है कि इस योग की वजह से देश मे पहले भी आतंकी हमले हुए हैं। उनके मुताबिक 30 अक्टूबर को असम मे हुए आतंकी हमले की वजह वृश्चिक राशि मे चन्द्रमा एवं तुला राशि मे सूर्य और मंगल की युति बनना रही।
ऐसे ही 21 अक्टूबर 08 को मणिपुर मे हुआ आतंकी हमला भी तुला राशि में मंगल और सूर्य की युति के कारण हुआ। 29 सिंतंबर 08 को मालेगांव और गुजरात मे हुए बम धमाके भी मुम्बई की तहर चतुग्रही योग मे हुए।
ज्योतिषियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 24 व 25 दिसंबर को भी चन्द्रमा वृश्चिक राशि मे भ्रमण करेगा एवं चन्द्र कुण्डली के मुताबिक सूर्च, मंगल एवं बुध धनु राशि मे भ्रमण करेगें एवं पूर्ण दृष्टि से अष्टम घर को देखेंगें।
इसके अलावा वासुकि कालसर्प योग का निर्माण भी दिवस कुण्डली मे हो रहा है। साथ ही गुरू का परिवर्तन भी अपनी नीचस्थ राशि मे मकर मे होगा। जिससे 24 एवं 25 नवंबर को देश के पूर्वी एवं दक्षिणी भाग मे अशांति होने की संभावना है।
0 comments:
Post a Comment