24 December 2008

नसबंदी शिविर 26 व 27 दिसंबर को ...

आबादी रोकने के लिए सागर जिले मे पुरूषों नसबंदी के लिए एनएसव्हीं यानी बिना चीरा एवं टांके लगाने के शिविर का आयोजन 26 व 27 दिसंबर को जिला चिकित्सालय परिसर मे आयोजित किया जा रहा है।
इस कैम्प मे प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने लोगों से अपील की है कि एनएसव्ही शिविर मे अधिक से अधिक लोग हिस्सा लेकर आपरेशन करांए।
सीएमओ के मुताबिक अभी तक जिले मे 281 पुरूष व 7725 महिलाएं नसबंदी आपरेशन का लाभ ले चुके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंडा, देवरी, रहली, खुरई एवं सिविल अस्पताल बीना मे भी 26 दिसंबर को नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch