दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तंजावर एवं कर्नाटक सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित हम्पी उत्सव 08 मे सागर की इंस्पिरेशन डांस एकेडमी के कलाकारों ने सराहनीय प्रस्तुति दी। एकेडमी के निदेशक अभिलाष चौबे ने बताया कि हम्पी उत्सव मे श्रीलंका, बंगलादेश व जापान सहित कई देशों व प्रांतो के कलाकार दलों ने भाग लिया। इस उत्सव मे मप्र का प्रतिनिधित्व इंस्पिरेशन डांस एकेडमी ने किया।
एकेडमी के सांस्कृतिक दल में अंजलि सोनी, भावना पटेल, वर्षा सोनी, विधि ताम्रकार, मौया पाठक, लोकमन मौर्या, सुदीप पटेल, अनिल सूर्यवंशी आदि कलाकार शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment