विधानसभा चुनाव 2008 के लिए शुक्रवार के सुबह 11 बजे से अधिसूचना के लागू होते ही नामांकन भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिसूचना जारी होने के दूसरे ही दिन आज पहला पर्चा सागर में भाजपा की ओर से भरा गया। जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश सरकार के कृषि एवं सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे अपना पर्चा सागर निर्वाचान कार्यालय मे आकर जमा किया।
श्री भार्गव अपने हजारों समर्थकों के जुलूस के साथ दोपहर करीब एक बजे रहली से सागर पहुंचे। पर्चा भरने जाने से पहले उन्होने जिला कलेक्ट्रेट परिसर से करीब 500 गज दूर लगाए गए एक पण्डाल मे बने मंच से अपने साथ आए समर्थकों को संबोधित किया।
यहां पर भाजपा के झण्डे से सजे सैकड़ों दो-पहिया वाहनों व जीप कार गाड़ियों मे भरकर रहली विधानसभा क्षेत्र से आए उनके समर्थकों के रुकने व खाने-पीने का मुफ्त इंतजाम किया था। पेय जल की व्यवस्था के लिए नगर निगम सागर की ओर से एक पानी का टेंकर व फायर ब्रिग्रेड गाड़ी सभा स्थल पर मुहैया कराई गई थी । शहर मे उनके जुलूस गुजरने के मार्ग पर दो फ्लेक्स भी लगाए गए थे हालांकि उन पर न तो भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह ही बना था न ही उन पर मुद्रक व प्रकाशक की जानकारी ही चस्पा थी।
श्री भार्गव सभा को संबोधित करने के बाद अपने हजारों समर्थकों के जुलूस के रुप मे जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे पहुंचे। परिसर मे 144 धारा प्रभावशील होने के बावजूद यह जूलूस कलेक्टर कार्यालय मे बनाए गए रहली विधानसभा क्षेत्र क़े निर्वाचन कार्यालय के द्वार तक गया। जुलूस मे शामिल कार्यकर्ता गोपाल भार्गव के समर्थन मे तब तक नारे लगाते रहे जबतक श्री भार्गव अपना नामांकन भर कर कार्यालय से बाहर नहीं आ गए।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर इस मौके पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे । जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 प्रभावशील होने की वजह से लोगों के हुजूम को रोकने के लिए जगह जगह बेरीकेड्स भी लगाए गए थे। लेकिन वे जुलूस को रोक पाने मे सफल नहीं रहें।
यहां पर भाजपा के झण्डे से सजे सैकड़ों दो-पहिया वाहनों व जीप कार गाड़ियों मे भरकर रहली विधानसभा क्षेत्र से आए उनके समर्थकों के रुकने व खाने-पीने का मुफ्त इंतजाम किया था। पेय जल की व्यवस्था के लिए नगर निगम सागर की ओर से एक पानी का टेंकर व फायर ब्रिग्रेड गाड़ी सभा स्थल पर मुहैया कराई गई थी । शहर मे उनके जुलूस गुजरने के मार्ग पर दो फ्लेक्स भी लगाए गए थे हालांकि उन पर न तो भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह ही बना था न ही उन पर मुद्रक व प्रकाशक की जानकारी ही चस्पा थी।
श्री भार्गव सभा को संबोधित करने के बाद अपने हजारों समर्थकों के जुलूस के रुप मे जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे पहुंचे। परिसर मे 144 धारा प्रभावशील होने के बावजूद यह जूलूस कलेक्टर कार्यालय मे बनाए गए रहली विधानसभा क्षेत्र क़े निर्वाचन कार्यालय के द्वार तक गया। जुलूस मे शामिल कार्यकर्ता गोपाल भार्गव के समर्थन मे तब तक नारे लगाते रहे जबतक श्री भार्गव अपना नामांकन भर कर कार्यालय से बाहर नहीं आ गए।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर इस मौके पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे । जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 प्रभावशील होने की वजह से लोगों के हुजूम को रोकने के लिए जगह जगह बेरीकेड्स भी लगाए गए थे। लेकिन वे जुलूस को रोक पाने मे सफल नहीं रहें।
0 comments:
Post a Comment