आज से शुरू हुईं 54 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो व थ्रो बाल विधाओं मे 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के मैच सागर के स्टेडियम मे खेले गए।
इस आयुवर्ग मे बालकों व बालिकाओं की की खो-खो टीम के चार-चार मैच खेले गए। जिनमे आंध्र प्रदेश ने नवोदय संगठन को कर्नाटक ने राजस्थान को, दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र ने जम्मू और काश्मीर की टीम को हराकर अपने अपने मैच जीते ।
जबकि बालिकाओं वर्ग मे मणिपुर ने हरियाणा, महाराष्ट्र ने विद्याभारती, कर्नाटक ने तमिलनाडू और पंजाब ने झारखंड की टीम को हराकर अपने अपने शुरूआती मैच जीते ।
थ्रोबाल मे 14 वर्ष आयुवर्ग के बालकों की टीमों के दो मैच खेले गए। जिसमें दिल्ली ने पंजाब को, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को पराजित कर विजय शुरूआत की। इसी वर्ग की बालिकाओं के मैचों में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडू व झारखंड ने कर्नाटक को हराकर अपने विजय सफर की शुरूआत की है।
जबकि बालिकाओं वर्ग मे मणिपुर ने हरियाणा, महाराष्ट्र ने विद्याभारती, कर्नाटक ने तमिलनाडू और पंजाब ने झारखंड की टीम को हराकर अपने अपने शुरूआती मैच जीते ।
थ्रोबाल मे 14 वर्ष आयुवर्ग के बालकों की टीमों के दो मैच खेले गए। जिसमें दिल्ली ने पंजाब को, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को पराजित कर विजय शुरूआत की। इसी वर्ग की बालिकाओं के मैचों में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडू व झारखंड ने कर्नाटक को हराकर अपने विजय सफर की शुरूआत की है।
0 comments:
Post a Comment