54वीं राष्ट्रीय शालेय खेल स्पर्धा का अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। आज इस प्रतियोगिता मे खो-खो व थ्रोबाल मे बालक व बालिका वर्ग के फायनल मैच खेले गए। कल प्रतियोगिता का समापन है इस समारोह मे पदम श्री हिन्द केशरी , रूस्तम ए हिन्द भारत कुमार, ओलम्पियन श्री सतपाल महाराज एवं ओलम्पिक 2008 मे कुश्ती मे कांस्य पदक जीतने वाले सुशील कुमार शामिल हो रहे हैं।
आज हुए मैचों के नतीजों
थ्रोबाल
बालिका वर्ग
संघर्षपूर्ण फायनल मैच में मप्र की टीम ने दिल्ली की टीम को पराजित करते हुए प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया है। जबकि बालक वर्ग के फायनल मैच में दिल्ली ने मप्र को पराजित कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया।खो-खो के बालिका वर्ग के सेमी फायनल मैच में कर्नाटक ने हिमाचल को दो अंकों से पराजित कर फायनल मे जगह बनाई है। जबकि बालक वर्ग में मप्र ने छत्तीसगएढ़ को हराकर फायनल मे जगह बनाई है।
आज हुए मैचों मे रैफरी की भूमिका उमाकान्त स्वर्णकार, पीसी जैन, मधू राजपूत, एसपी प्रजापति और जितेन्द्र ठाकुर ने निभाई।
0 comments:
Post a Comment