54 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मप्र के सागर शहर मे किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 अक्टूबर को सागर के पुलिस ट्रेनिंग मैदान मे सुबह 11 बजे पुलिस महानिरीक्षक केएन तिवारी के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश के लोक शिक्षण आयुक्त बीआर नायडू की अध्यक्षता मे होगा।
राष्ट्रीय प्रतियागिता के सिलसिले मे जिला शिक्षा अधिकारी एवं संगठन सचिव आरएन शुक्ला ने बताया कि 54 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता मे देश भर के 36 राज्यों से करीब 1800 प्रतियोगी एवं 360 अधिकारी व खेल प्रशिक्षक शामिल होगें।
सागर मे पहली बार आयोजित हो रही स्कूल स्तर की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के सिलसिले मे श्री शुक्ला ने बताया कि जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के निर्देशन मे 19 समितियां गठित की गईं हैं। इनके माध्यम से जिले भर के 500 से ज्यादा अधिकारी व कर्म्रचारी अलग अलग दायित्व सौंपे गए हैं।
समितियों के बारे मे जिला शिक्षा अधिकारी ने विस्तार से बताया कि प्रमुख रूप से आवास, यातायात, निर्णायक, मार्चपास्ट, चिकित्सा, स्वल्पाहार , भोजन, पात्रता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उदघाटन, अनुशासन , प्रचान व प्रसार, कार्यालय एवं नियंत्रण, क्रीडांगन, चलित ईकाई व भ़त्य समितियों का गठन किया गया है।
इसी सिलसिले मे प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ० महेन्द्र प्रताप तिवारी ने बताया कि देश भर के स्कूलों से प्रतियोगिता मे शामिल होने सागर आए छात्र-छात्राओं के लिए ठहरने के अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि शहर की एमएलबी-1, आर्य कन्या, उत्कृष्ट विद्यालय, इमानुएल विद्यालय, जैन विद्यालय, स्वीडिश मिशन, डीएनसीबी, विश्वविद्यालय के हास्टल, किड्स अकादमी, मकरोनिया स्थित अंकुर विद्यालय, सीबीएस कॉन्वेण्ट व सिविल लाईन के सनसाईन स्कूलों मे खिलाड़ियों के ठहराया जाएगा।
यातायात के बारे मे श्री तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों को ठहरने के स्थान से क्रीडास्थल तक ले जाने के लिए 12 बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला चिकित्सालय आपात स्थिति से निपटने के लिए पांच पलंगों की व्यवस्था करने के साथ साथ प्रत्येक खेल मैदान व आवासों पर डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।
नगर निगम ने सागर आए खिलाड़ियों के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का जिम्मेदारी ली है। जबकि खेल के मैदान व ठहरने के स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। खेल प्रतियोगिता के बारे मे चौबीसों घण्टों जानकारी मुहैया कराने के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिससे संपूर्ण जानकारी 07582224176 फोन पर हासिल की जा सकती है।
सागर मे पहली बार आयोजित हो रही स्कूल स्तर की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के सिलसिले मे श्री शुक्ला ने बताया कि जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के निर्देशन मे 19 समितियां गठित की गईं हैं। इनके माध्यम से जिले भर के 500 से ज्यादा अधिकारी व कर्म्रचारी अलग अलग दायित्व सौंपे गए हैं।
समितियों के बारे मे जिला शिक्षा अधिकारी ने विस्तार से बताया कि प्रमुख रूप से आवास, यातायात, निर्णायक, मार्चपास्ट, चिकित्सा, स्वल्पाहार , भोजन, पात्रता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उदघाटन, अनुशासन , प्रचान व प्रसार, कार्यालय एवं नियंत्रण, क्रीडांगन, चलित ईकाई व भ़त्य समितियों का गठन किया गया है।
इसी सिलसिले मे प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ० महेन्द्र प्रताप तिवारी ने बताया कि देश भर के स्कूलों से प्रतियोगिता मे शामिल होने सागर आए छात्र-छात्राओं के लिए ठहरने के अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि शहर की एमएलबी-1, आर्य कन्या, उत्कृष्ट विद्यालय, इमानुएल विद्यालय, जैन विद्यालय, स्वीडिश मिशन, डीएनसीबी, विश्वविद्यालय के हास्टल, किड्स अकादमी, मकरोनिया स्थित अंकुर विद्यालय, सीबीएस कॉन्वेण्ट व सिविल लाईन के सनसाईन स्कूलों मे खिलाड़ियों के ठहराया जाएगा।
यातायात के बारे मे श्री तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों को ठहरने के स्थान से क्रीडास्थल तक ले जाने के लिए 12 बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला चिकित्सालय आपात स्थिति से निपटने के लिए पांच पलंगों की व्यवस्था करने के साथ साथ प्रत्येक खेल मैदान व आवासों पर डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।
नगर निगम ने सागर आए खिलाड़ियों के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का जिम्मेदारी ली है। जबकि खेल के मैदान व ठहरने के स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। खेल प्रतियोगिता के बारे मे चौबीसों घण्टों जानकारी मुहैया कराने के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिससे संपूर्ण जानकारी 07582224176 फोन पर हासिल की जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment