07 September 2008

मप्र मे भ्रष्टाचार ही कांग्रेस का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा..

आगामी विधान सभा चुनावों मे प्रदेश की भाजपा सरकार की भ्रष्ट कार्यप्रणाली ही कांग्रेस पार्टी का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा। लंबे समय तक सत्ता मे रहने वाली कांग्रेस दल ही एकमात्र ऐसा दल है जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दे सकता है। यह बात हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे सह प्रवक्ता नियुक्त हुए विक्रम चौधरी ने रविवार को सागर मे आयोजित एक पत्रकारावार्ता के दौरान कही।
हालांकि श्री चौधरी ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा मे सागर की नरयावली विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करने की बात भी स्वीकारी। लेकिन इस सिलसिले मे पत्रकारों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने से वे लगातार बचते रहे।
राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए श्री चौधरी ने परमाणु करार पर भारत के पक्ष में एनसजी समूह की मंजूरी मिलने को देश की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। काश्मीर की धारा 370 के बारे मे उन्होने कहा कि एक तरह से देखा जाए तो मप्र के झाबुआ, झारखण्ड व उत्तरपूर्वी प्रदेशों मे भी धारा 370 लागू है। वहां भी बाहरी लोग स्थानीय लोगों की जमीन नहीं खरीद सकते हैं।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के जिलाध्‍य जगदीश यादव, आशीष ज्‍योतिषी, के अलावा पार्टी कायकर्ता भी शामिल हुए।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch