20 August 2008

स्व० राजीव गांधी के जन्म दिन पर अक्षय ऊर्जा रैली निकाली गई...

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्रालय देश भर मे 'अक्षय ऊर्जा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले मे सागर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ० आलोक सहाय के नेतृत्व मे एनएसएस स्वयंसेवकों की रैली निकाली गई ।
इस सिलसिले मे भारत सरकार की ओर से नियुक्त सलाहकार सदस्य एवं आयोजन प्रभारी डॉ० संदीप सबलोक ने बताया कि रैली को खेल परसिर से जिला पंचायत अध्यक्ष हरबंश सिंह राठौर व जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्रीनिवास शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री सबलोक ने बताया कि रैली के जरिए समाज मे पर्यावरण संतुलन ऊर्जा संकट के विकल्प के रूप मे बायोगैस, बायोडीजल , सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा को बढावा देने मे सहायक बैनर, पोस्टर व नारों के उदघोष के साथ जागरूकता फैलाने है। खेल परसिर से शुरू हुई इस जागरूकता रैली का समापन गौरमुर्ति पर हुआ । जहां स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर रैली मे शामिल हुए लोगों को आभार व्यक्त किया गया ।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch